Fatehpur News: विवाद की सूचना पर पहुंचा फोर्स... आरोपी ने फाड़ी वर्दी, थाने में आग लगाने की दी धमकी

फतेहपुर में आरोपी ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी

Fatehpur News: विवाद की सूचना पर पहुंचा फोर्स... आरोपी ने फाड़ी वर्दी, थाने में आग लगाने की दी धमकी

फतेहपुर के किशनपुर थानाक्षेत्र के सिल्मी गांव में मंगलवार देर रात विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से एक व्यक्ति भिड़ गया। शराब के नशे में भिड़े युवक ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली।

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थानाक्षेत्र के सिल्मी गांव में मंगलवार देर रात विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से एक व्यक्ति भिड़ गया। शराब के नशे में भिड़े युवक ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली। किसी तरह से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर रिपोर्ट दर्ज की है।

सिल्मी गांव निवासी अनुज शुक्ला शराब के नशे में होकर गांव के ही शिवदीप सिंह के साथ गाली-गलौज कर रहा था। कुछ देर बाद शराबी और आक्रोशित हो गया और पूरे गांव वालों को गालियां देने लगा। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर विजयीपुर चौकी पर तैनात दो सिपाही मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मौके पर पहुंचते ही अनुज और आक्रोशित हो कर पुलिसकर्मियों को भी गाली देने लगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस से ही भिड़ गया। गाली-गलौज करते हुए पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने लगा और सिपाहियों की वर्दी फाड़ डाली। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची थाने से पुलिस ने किसी प्रकार से आरोपी को हिरासत में लिया और पकड़कर थाने आई।

थाने में भी काफी देर तक तांडव मचाता रहा और अपनी बड़ी पहुंच बताकर पुलिसकर्मियों को गाली गलौज कर थाने में आग लगा देने की धमकी देता रहा। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उस दौरान आरोपी पुलिस से भिड़ गया था। जिसके बाद सिपाही व गांव के रहने वाले व्यक्ति की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे के कार्यवाही की जा रही है।

ताजा समाचार