रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहा UP का ये थाना, यहां नहीं होते हैं अपराध

रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहा UP का ये थाना, यहां नहीं होते हैं अपराध

रंजीत गुप्ता/ एटा, अमृत विचार। यूपी के थानों में हर रोज चोरी लूट हत्या जैसी घटनाओं की वारदात के मुकदमे दर्ज होते हैं। लेकिन यूपी में एक थाना ऐसा भी है जहां कई सालों में एका ही अपराध का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है,  यहां राम राज्य जैसा माहौल है । यहां न चोरी होती है न लूट। यह थाना ऐसे जिले में है जिस जिले में अच्छे-अच्छे अपराधियों के किस्से और उनके द्वारा की गई बड़ी-बड़ी वारदातों की कहानी देश और प्रदेश के सामने आती रही। लेकिन इसी जिले का एक थाना है कि जहां पिछले 5 साल में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।

राजकीय रेलवे पुलिस आगरा का जीआरपी थाना एटा एक ऐसा थाना है कि यहां पिछले 5 साल से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और पिछले 21 वर्ष का रिकार्ड बताता है कि यहां एक मुकदमा हत्या का और एक गेटमैन के साथ मारपीट का मामला दर्ज है। आगरा जीआरपी एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 10 साल में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। यह थाना रोजमर्रा के अपराधों से  कोसों दूर है। जीआरपी के आंकड़ों के मुताबिक 22 अप्रैल 2016 को प्रमोद कुमार जैन ने थाना जीआरपी एटा में अपने भाई संजीव कुमार जैन की यात्रा के दौरान हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद 2019 में जलेसर सिटी पर तैनात गेटमैन जयपाल मीणा ने स्थानीय लोगों द्वारा अपने साथ गाली गलौज और मारपीट का एक मुकदमा दर्ज कराया है। बीते 5 सालों में इस थाने में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।

आखिर क्यों नहीं होते यहां मुकदमे दर्ज 
एटा जीआरपी थाने में मुकदमे दर्ज न होने की बड़ी वजह है एटा रेलवे स्टेशन तक महज एक यात्री रेलगाड़ी ही चलती है। यह गाड़ी टूंडला रेलवे स्टेशन से एटा तक का सफर तय करती है, शाम को यही गाड़ी वापसी में एटा से टूंडला चली जाती है। जिसमें यात्रियों की संख्या भी लगभग न के बराबर होती है। जिसके कारण चोरों बदमाशों को इस स्टेशन और इस यात्री गाड़ी में ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं है।

ये भी पढ़ें -एक गांव ऐसा भी : रसगुल्लों की आमदनी से जलते हैं चूल्हे, हर रिश्ते में घुली है इसकी मिठास-देखें-VIDEO

ताजा समाचार

Auraiya Suicide: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान...परिजनों में मचा कोहराम, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, प्रेम प्रसंग की चर्चा
मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील
हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत
Border–Gavaskar Trophy : मिचेल स्टार्क बोले- कैमरून ग्रीन की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के समीकरण बदल देगी
Air Pollution UP: उत्तर प्रदेश की हवा हुई दूषित, पश्चिम में प्रदूषण का कहर, देखें वीडियो
Auraiya: तू मुझे जानता नहीं है मैं बेला थाने में तैनात हूं...दिव्यांग युवक ने सिपाही पर मारपीट का लगाया आरोप, जानिए पूरा मामला