अल्मोड़ा: पति पर मारपीट और सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

अल्मोड़ा, अमृत विचार। द्वाराहाट थाने में एक महिला ने दहेज के लिए अपने पति पर उसके साथ मारपीट करने और अपनी सास पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
द्वाराहाट तहसील निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह नवंबर 2021 को नया गांव रामनगर निवासी राजेंद्र सिंह के साथ हुआ था। शादी के कुछ ही दिन बाद उसके पति राजेंद्र ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
नौकरी के लिए दिल्ली जाने के बाद भी राजेंद्र फोन पर उसे दहेज के लिए गालियां देता रहता था। ससुरालियों से शिकायत की तो सास उल्टा उसे ही ताने मारने लगती थी। महिला ने कहा है कि जब वह पांच महीने की गर्भवती थी तक उसके पति ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश भी की। सामने होने के बाद भी सास कमला बिष्ट ने उल्टा पीड़िता को ही घर से निकल जाने को कह दिया। कुछ दिन बाद सास ने आत्महत्या कर लेने की बात कहकर मुझे फिनाइल पकड़ा दिया।
ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने फिनाइल गटक लिया। ससुर ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। रामनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने पति को समझाया। कुछ दिनों बाद देवरानी दीक्षा और देवर विजय ने भी उत्पीड़न शुरू कर दिया और पीड़िता को पागल बताते हुए सात माह की बेटी के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, देवरानी और देवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।