अयोध्या पहुंचे बिहार के राम भक्त, कहा- एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। आस्था स्पेशल ट्रेन से बिहार से अयोध्या पहुंचे राम भक्तों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। ट्रेन सुबह नौ बजे 11सौ यात्रियों को लेकर कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां रेल अफसरों ने यात्रियों का स्वागत किया और उन्हे इलेक्ट्रिक बसों से अयोध्या राम दर्शन के लिए भेजा गया। रामभक्तों का जत्था जब अयोध्या पहुंचा तो राम नाम के जयकारों से राम नगरी गुंजायमान हो उठी। अयोध्या के बदले स्वरूप को देखकर रामभक्तों ने जयकारा लगाते हुए भवविभोर हो गए। श्रद्धालुओं की जुबां से बस एक ही वाक्य निकल रहा था। उन्होंने कहा "एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम"।
पीएम मोदी व सीएम योगी की जताया आभार, कहा- पूरी हुई 500 वर्षों की तपस्या
मोतिहारी जिले के लोकसभा क्षेत्र चम्पारण निवासी राजेश्वर ठाकुर, छट्ठू, होरिल प्रसाद, श्यामा कांत गिरि, विजय कुमार, रक्षिया प्रसाद, विधाराज गिरि, चन्द्रिका प्रसाद पासवान ने बताया कि हमारे पूर्वज वर्षों तक प्रभु श्रीराम का दर्शन करने का इंतजार करते रहे। आज पूर्वजों की 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई। हम सौभाग्यशाली हैं जो आज हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन का अवसर मिला है। इस सपने को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया है।
कटरा रेलवे स्टेशन पर हुए स्वागत से अभीभूत श्रद्धालुओं ने पीएम मोदी व सीएम योगी की जमकर तारीफ की तथा उनका आभार जताया। श्रद्धालुओं ने कहा जिस तरह से हम लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इसके लिए हम लोग अयोध्या धाम और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। प्रधान मंत्री मोदी की जितनी सराहना किया जाए कम है।
ये भी पढ़ें -Uttarakhand UCC Bill : सीएम धामी ने पेश किया विधेयक, केशव मौर्य ने दी बधाई