Kanpur: कारोबारियों ने बजट से लगाई आस; बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दिया जाए जोर...
कारोबारियों ने कहा कि शहर के विकास में बजट महत्वपूर्ण योगदान देगा
शहर के कारोबारियों ने सहायता वाले बजट होने की उम्मीद जताई। यह भी कहा कि केंद्र के बजट से मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड ट्रैक के बनने की उम्मीद तेज हो गई है। इससे भी शहर के यातायात में सुधार होगा।
कानपुर, अमृत विचार। शहर के कारोबारियों ने सहायता वाले बजट होने की उम्मीद जताई। यह भी कहा कि केंद्र के बजट से मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड ट्रैक के बनने की उम्मीद तेज हो गई है। इससे भी शहर के यातायात में सुधार होगा। इसके अलावा मेट्रों के जाल और फ्लाइओवर के जरिये भी शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बढ़ने की उम्मीद है।
केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। डबल इंजन की सरकार है ऐसे में केंद्रीय और प्रदेश बजट दोनों ही शहर के विकास में अपना योगदान देगा। शहर में विकास की काफी संभावनाएं हैं, बजट उसमें महत्वपूर्ण योगदान देगा। - सुनील वैश्य, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, आईआईए
सेटेलाइट बस अड्डों के बनने से बीच शहर में लगने वाले जाम से लोगों का राहत मिलेगी। कारोबारियो का माल जाम में नहीं फंसेगा और आम खरीदार को भी राहत मिलेगी। इस योजना से शहर का कारोबार भी बढ़ने की अपार संभावना है। - आशू शर्मा, अध्यक्ष, कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन
शहर को प्रदेश सरकार के बजट से काफी उम्मीद है। हम लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, धार्मिक पर्यटन व इन्फ्रास्ट्रक्चर को बजट में शामिल किया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि इस बार के बजट से शहर को बहुत कुछ मिलने वाला है। - पंकज अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव कैट
बजट ऐसा होना चाहिए जिससे शहर का औद्योगिक स्वरूप दोबारा वापस आ सके। इसके लिए सड़क, यातायात, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य विकास के विषय बजट में शामिल होने की उम्मीद है। आम आदमी के लिए आवासीय योजनाओं का आना भी जरूरी है। - उमंग अग्रवाल, महासचिव फीटा
यह भी पढ़ें- Kanpur: जाम बना नासूर: शहर में पुलों व फ्लाईओवरों को बजट की दरकार..धन के अभाव में रूके कई प्रोजेक्ट...