बरेली: दीपक से कमरे में लगी आग, झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
बरेली, अमृत विचार। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। जिसको लेकर घर मे मंगलगीत गाए जा रहे थे। इस दौरान जिस कमरे में बुजुर्ग सो रहा था।
वहां जल रहा दीपक किसी तरह से गिर गया, जिससे कमरे में आग लग गई। बुजुर्ग और वहां बंधे जानवर आग की चपेट में आने से झुलस गए। उपचार के लिए बुजुर्ग को शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी आज मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला पीलीभीत के थाना पूरनपुर गांव खमरिया पट्टी के रहने वाले 62 वर्षीय विश्वेश्वर सिंह के दामाद ने बताया कि उनकी ससुराल में शादी की तैयारी चल रही है। 3 दिन पूर्व रात के समय घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे। विश्वेश्वर सिंह जिस कमरे में जानवर बंधे थे वहां सोने चले गए।
इस दौरान कमरे में रखा दीपक जल रहा था किसी कारण वह वहां लगे पुआल पर गिर गया और कमरे में आग लग गई। जानवर सहित विश्वेश्वर सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।
परिवार के लोगों ने आनन फानन में उन्हें पीलीभीत के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्हें बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी आज सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके दामाद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।