बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ और क्यूएस वर्ल्ड में किया आवेदन

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ और क्यूएस वर्ल्ड में किया आवेदन

बरेली, अमृत विचार : नैक में ए डबल प्लस ग्रेड और ईडू रैकिंग में प्रदेश में नौवां स्थान पाने के बाद अब रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) और क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग बेहतर करने की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ में चार वर्ग में आवेदन किया है।

इसके अलावा 9 फरवरी तक क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आवेदन किया जाएगा। इस बार विश्वविद्यालय एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन) में भी आवेदन करेगा। इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही एक बैठक इंजीनियरिंग विभाग की बुलाई जाएगी।विश्वविद्यालय ने पिछले साल एनआईआरएफ में ओवरऑल, फार्मेसी और इंजीनियरिंग वर्ग में हिस्सा लिया था।

हालांकि विश्वविद्यालय को कोई रैंक प्राप्त नहीं हुई थी लेकिन उसे अच्छे अंक मिले थे। इस बार एनआईआरएफ में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। आईडीएसपी एंड रैंकिंग सेल के समन्वयक प्रो. विनय ऋषिवाल ने बताया इस बार ओवरआल के अलावा फार्मेसी, लॉ और इनोवेशन वर्ग में भी आवेदन किया गया है। इनाेवेशन का वर्ग रैंकिंग में पहली बार शामिल किया गया है। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप समेत अन्य जानकारी दी गई हैं।

इस बार इंजीनियरिंग के लिए एनबीए में आवेदन किया जाएगा। वहीं क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में डाटा तैयार किया जा रहा है। अंतिम तिथि 9 फरवरी है, जल्द ही आवेदन किया जाएगा। विधि संकायाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बताया कि एनआईआरए में आवेदन के लिए इस बार लॉ में भी आवेदन किया गया है।

इसके लिए छात्रों की संख्या, प्लेसमेंट में पिछले पांच साल में 55 मजिस्ट्रेटों की तैनाती, 60 सरकारी शिक्षकों, 50 अन्य अधिकारियों, 16 पीएचडी, 300 नेट छात्रों, आठ पाठ्यक्रमों समेत अन्य डाटा भरा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सांड़ के हमले में किसान की मौत के मामले प्रधान और सचिव पर रिपोर्ट दर्ज