बहराइच: टायर फटने से चौराहे पर पलटा गन्ना लदा ट्रक, दो घण्टे तक लगा रहा जाम, देखें cctv footage
ट्रक के नीचे दब गए कई वाहन, बड़ी घटना होने से बची

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर गजाधरपुर चौराहे के निकट शनिवार शाम को गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। ट्रक के नीचे ई रिक्शा और चार बाइक के आगे हालांकि मौके पर कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। लगभग दो घंटे बाद जाम हट सका।
फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर गजाधरपुर चौराहे पारले मिल गन्ना ले जा रहा ट्रक संख्या यूपी 32 इएन 6884 चौराहे पर पहुँचते ही टायर फटने से पलट गया। जिससे लोगो मे अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक ई रिक्शा तथा राधे, लाल सिंह, राजकुमार समेत अन्य की बाइक ट्रक के नीचे दब कर बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई।
इसकी सूचना फैलते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित, कानूनगो राम मनोहर यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू हुआ। वहां पर मौजूद सैकड़ो लोग बचाव राहत कार्य में लग गए घण्टो बाद पहुंची जेसीबी व क्रेन का भी बस नहीं चला। जंजीरे पट्टे टूटते रहे। ग्रामीणों व पुलिस ने ही कड़ी मशक्कत कर गन्ने को किसी तरह सड़क से हटाया। उसके बाद जेसीबी ने ट्रक को उठाकर चौराहे से अलग हटाया।
अभी तक पूरा गन्ना चौराहे से साफ नहीं हो पाया है कुछ लोगों के मुताबिक कई लोगो के अंदर दबे होने की शंका भी जताई जा रही थी मगर कोई जनहानि नही हुई। दो घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की जा सकी। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से कई किलो मीटर लम्बा जाम लगा रहा। एसडीएम और एसओ ने बताया कोई जनिहानी नही हुई है। मलबा हटाने का कार्य अभी भी चल रहा है। यातायात बहाल करा दिया गया है।
बहराइच: टायर फटने से चौराहे पर पलटा गन्ना लदा ट्रक, दो घण्टे तक लगा रहा जाम pic.twitter.com/rRf20QEhIQ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 3, 2024
यह भी पढ़ें: बहराइच: आधार पंजीकरण के नाम पर वसूली पड़ी भारी, डीएम ने केंद्र की सेवाएं कीं निरस्त, केस भी होगा दर्ज!