लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में लिफ्ट के डक्ट में गिरा शख्स, गंभीर रूप से हुआ घायल, चल रहा इलाज

लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में लिफ्ट के डक्ट में गिरा शख्स, गंभीर रूप से हुआ घायल, चल रहा इलाज

लखनऊ,अमृत विचार। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को खराब लिफ्ट की वजह से एक 55 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट खराब थी, लेकिन शख्स ने चैनल को खोलने की कोशिश की और झटके की वजह से करीब 5 फिट गहरे डक्ट में जा गिरा। गिरने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर शख्स को डक्ट से निकाला और इमरजेंसी पहुंचाया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल सरफराज (55) गुरुवार को अपने मरीज को देखने बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में प्रथमतल पर भर्ती है। सरफराज लिफ्ट से प्रथम तल पर जाने के लिए चैनल खोलने लगे। इस दौरान चैनल खुल गया और वह लिफ्ट के डक्ट में जा गिरे। जिसके कारण उनकों निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका और इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। परिजनों की मानें तो सरफराज के सिर में करीब 11 टांके लगे हैं।

सरफराज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुये सरफराज को लगी चोट के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने बताया कि लिफ्ट के चैनल को जबरन खोलने की कोशिश में लगे झटके की वजह से गिर पड़े। जिसकी वजह से चोट लग गई है। इलाज के बाद वह ठीक हैं।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : उद्योगपतियों और व्यापारियों ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?

ताजा समाचार

Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल
कवि कुमार विश्वास ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर के विग्रह के समक्ष उनके छलके भाव
बलरामपुर: सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना