मिर्जापुर: प्रेम प्रसंग में बाधा बनी तो प्रेमी संग मिलकर कर दी बहन की हत्या

मिर्जापुर: प्रेम प्रसंग में बाधा बनी तो प्रेमी संग मिलकर कर दी बहन की हत्या

मीरजापुर, अमृत विचार। पड़री थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर नाबालिग किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी। आज सुबह पुलिस ने धौरा रेलवे क्रासिंग के पास से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने इस मामले को नौ घंटे में ही सुलझाते हुए प्रेमी युगल …

मीरजापुर, अमृत विचार। पड़री थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर नाबालिग किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी। आज सुबह पुलिस ने धौरा रेलवे क्रासिंग के पास से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने इस मामले को नौ घंटे में ही सुलझाते हुए प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना पड़री क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी का गांव के ही एक युवक से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी उसकी छोटी बहन को लग गई थी। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। गुरुवार देर शाम किशोरी अपनी बहन के साथ साइकिल से बाजार के लिए निकलीं। रास्ते में बाइक लेकर उसका प्रेमी खड़ा था। दोनों बहनें प्रेमी के साथ उसकी बाइक पर बैठकर मीरजापुर आए। देर रात्रि वापसी के दौरान धौरा रेलवे लाइन के पास छोटी बहन को नींद आ गई। उसकी बड़ी बहन व उसके प्रेमी ने इसका फायदा उठाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को रेलवे पटरी पर रख दिया, जिससे किसी को उन पर शक न हो।

देर शाम तक जब दोनों बहनें घर नहीं पहुंची तो घरवाले परेशान होने लगे और पड़री थाना पर तहरीर दी। तहरीर के बाद थाना पड़री ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने रात में बड़ी बहन को सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन दूसरी बहन की लाश मिली।

पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात पता लगी। वहीं किशोरी ने भी बताया कि मेरे माता पिता द्वारा मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था और छोटी बहन को ज्यादा प्यार किया जाता था साथ ही वह हमारे प्रेम के बीच भी बाधा बन रही थी। थाना प्रभारी पड़री वेंकटेश तिवारी ने बताया कि घटना का 9 घंटे के अंदर खुलासा करने पर गुमशुदा की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक ने 25000 के पुरस्कार की घोषणा की है।