बरेली: शिक्षक ने छात्र को पीटा...फट गया सिर, पिता ने दी तहरीर
बरेली,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन स्थित जाने-माने स्कूल के शिक्षक पर एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। शिक्षक की इस क्रूरता से छात्र का सिर फट गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर पीड़ित के अभिभावकों ने स्कूल और कोतवाली दोनों जगह आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरी गंज में रहने वाले मोहित शर्मा और माला शर्मा का 14 वर्षीय बेटा रामपुर गार्डन में स्थित एक जाने-माने स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। जिसकी मां माला शर्मा ने बताया कि बुधवार को उनका बेटा स्कूल में पढ़ने गया था। इस दौरान मैथ के शिक्षक उमेश ने उससे किताब का कोई चैप्टर खोलने को कहा। जिस पर गलती से उसने दूसरा चैप्टर खोल लिया। बस इतनी-सी बात से नाराज शिक्षक उमेश ने उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। हाथों पर मारने के बाद छात्र के सिर में मारा तो उसका सिर फट गया।
वहीं छात्र का आरोप है कि आरोपी शिक्षक इससे पहले भी कई अन्य छात्रों के साथ बेरहमी से पिटाई कर चुका है। जब परिवार वालों ने इस बारे मे स्कूल के प्रिसिंपल धीरेंद्र शर्मा से शिकायत की उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। हालांकि इस मामले में पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप मालिक पर जानलेवा हमला, फायरिंग से कार खिड़की क्षतिग्रस्त