अमेठी : ओपीडी में नहीं मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट, सीएमओ ने लगाई फटकार

सीएमओ ने 10 बजे पीएचसी जायस पहुंचकर किया औचक निरीक्षण

अमेठी : ओपीडी में नहीं मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट, सीएमओ ने लगाई फटकार

अमेठी, अमृत विचार। जायस पीएचसी का गुरुवार की सुबह 10 बजे सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित पंजिका के अवलोकन में पीएचसी अधीक्षक और फार्माशिष्ट सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि डाक्टर और फार्माशिष्ट अभी कैम्पस आवास में है। ओपीडी समय में डॉक्टर को कैम्पस आवास में देख सीएमओ सख्त हो गए।

निरीक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस का औचक निरीक्षण किया गया है और इसके बाद 10:10 बजे उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन सहित फार्मासिस्ट विक्रम प्रसाद अनुपस्थित थे। सीएमओ ने मौजूद कर्मचारियों से डॉक्टर और फार्माशिष्ट के बारे में पूंछा तो पता चला कि अभी दोनो लोग कैम्पस आवास में है। अस्प्ताल में सीएमओ की आने की खबर सुन डॉक्टर और फार्माशिष्ट में खलभली मच गई। सीएमओ अंशुमान सिंह ने कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी कि ओपीडी समय में अस्पताल में ही रहकर मरीजों का समुचित इलाज करें, और कहा कि अस्पताल में आये हुए मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, लग रहे उपकरण

ताजा समाचार