बाराबंकी : ट्रेन की रफ्तार और यात्रियों की सांसे रोकने को मुंह बाए खड़ा रेलमार्ग 

रेलवे ट्रैक के टूटे स्लीपर, हुक और चाबी अलग -थलग

बाराबंकी : ट्रेन की रफ्तार और यात्रियों की सांसे रोकने को मुंह बाए खड़ा रेलमार्ग 

कवेन्द्र नाथ पाण्डेय, बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगरी आने वाले श्रद्वालुओं को एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचाने को लेकर जहां कई आधुनिक ट्रेन चलाने के साथ रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। वहीं लखनऊ- बाराबंकी रेलमार्ग ट्रेन की रफ्तार और यात्रियों की सांसे रोकने के लिए मुंह बाए दिख रहा है। लखनऊ- बाराबंकी रेल मार्ग के हालत देखने से कभी भी बडे़ हादसे के होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस रेलमार्ग पर रेलवे ट्रैक की स्लीपर तीन- चार जगहों पर टूटे हैं  तो वहीं हुक व चाभी भी अलग- थलग दिख रही है। ऐसे में इस पर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, मेल और मालगाड़ियों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। मगर, जिम्मेदार यह जानते हुए किसी बडे़ हादसे का इंतजार कर रहे है। 

दूसरी फोटो

लखनऊ बाराबंकी रेल मार्ग खंभा संख्या 1076/7 की  जगह पर पटरी की चाबी और हुक स्लीपर से अलग- थलग हो गई है। वहीं पर इसके आस-पास तीन से चार स्थानों पर रेलवे ट्रैक की स्लीपर कई जगह से टूटे हुए पडे़ है। इसके बाद से दिन रात इन जर्जर पटरियों से एक्सप्रेस ट्रेन, मालगाड़ी व मेल गाड़ियां दौड़ रही है।  ऐसे में किसी भी समय किसी बडे़ हादसे के होने से इंकार नहीं किया जा सकता। मगर, जिम्मेदार इसकी जानकारी के बाद भी मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझ रहे। इस स्थित में मालगाडियों के झटके व एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार से कभी भी पटरियों के खिसकने से वह बेपटरी होकर बडे़ हादसे को अंजाम दे सकती है। 

क्या बोले अधिकारी

रेलवे ट्रैक के कई स्थानों पर टूटने की जानकारी है। इसकी सूचना सीनियर चाबी मैन को दे दी गई है। टूटे स्लीपर, खुले हुक का बदलने का काम शीघ्र किया जाएगा।  
आनंद प्रकाश,स्टेशन अधीक्षक 
 सफेदाबाद, बाराबंकी 

यह भी पढ़ें : हरदोई : घरेलू झगड़े से परेशान हुआ हिस्ट्रीशीटर, खुद को मारी गोली

ताजा समाचार

गोंडा में विवादित स्थान पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तनाव, पुलिस बल तैनात
Kanpur: आईएमए अध्यक्ष बनीं डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव बने डॉ. विकास मिश्रा, फूल-माला पहनाकर लोगों ने दी दोनों को बधाई
बदायूं में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, धार्मिक किताब के जलाए पन्ने, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने की बल्लेबाजी, कहा- खुद का सही आकलन मैदान में होता है
Kanpur: सात अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; आरोपी BBA व बी. फार्मा के छात्र, करते थे हवाई यात्रा, कारनामे सुन पुलिस भी हैरान
रायबरेली में सेना वाहन से टकराई कार : लिपिक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर