Bar Association election : तीसरी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने रामजी तिवारी, बसंत गुप्ता चुने गए महामंत्री
By Jagat Mishra
On
शाहाबाद / हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद तहसील के बार एसोसिएशन चुनाव में तीसरी बार राम जी तिवारी ने अध्यक्ष पद पर विजय पाई।जबकि महामंत्री पद के लिए बसंत गुप्ता पहली बार चुने गए हैं।
तहसील के बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रामजी तिवारी ने 152 मत पाकर 128 मतों से चुनाव जीतकर सबकी चुनावी गणित को फेल कर दिया। उनके प्रतिद्वंदी वरुणेश मिश्रा को 24 मत, राजकुमार रावत को मात्र 23 मतों पर संतोष करना पड़ा। 2 मत नोटा में पड़े और 2 मतों को अवैध करार दिया गया। महामंत्री पद के लिए बसंत गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी बलराम दीक्षित को 20 मतों से पराजित किया।बसंत को 109 मत जबकि बलराम को 89 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान 5 मतों को अवैध करार दिया गया।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर : जीआईसी बुआपुर तक पहुंचने का रास्ता हुआ आसान, PWD बनाएगा 11 सौ मीटर सड़क