बरेली: दिन में धूप खिली तो पारा पहुंचा 21.7 डिग्री, बुधवार से बारिश के आसार

बरेली, अमृत विचार। दो दिन से दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार से काले बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में कुछ गिरावट होगी और फिर मौसम साफ हो जाएगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.7 और न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता बढ़ने के कारण सतही स्तर पर हवा का रुख बदल कर पुरवा और दक्षिणी-पूर्वी हो गया है। वायु संचालन बढ़ने और वायुमंडलीय स्थिरता घटने के कारण कोहरा छंटने से धूप निकलने से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने के कारण शीत दिवस की स्थिति लगभग समाप्त हो गई है।
दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से मध्य क्षोभ मंडलीय पछुवा हवाओं की निम्न क्षोभ मंडलीय पुरवा हवाओं के साथ संभावित प्रतिक्रिया के दृष्टिगत 31 जनवरी से 1 फरवरी तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की झोंकेदार हवाओं के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 2 फरवरी को आंशिक अंतराल के बाद अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3-4 फरवरी को फिर बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जर्जर पुलों से हादसे का डर, पूरे प्रदेश में सेफ्टी ऑडिट की तैयारी