Kanpur News: पत्नी से झगड़कर पति ने किया घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा… पेड़ पर चढ़कर बोला- आज दे दूंगा जान
कानपुर में पत्नी से झगड़ा करके पेड़ पर चढ़कर युवक ने जान देने का प्रयास किया।
कानपुर में पत्नी से झगड़ा करके पेड़ पर चढ़कर युवक ने जान देने का प्रयास किया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को नीचे उतारा।
कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में पत्नी से झगड़ा करने के बाद जान देने के लिए एक युवक पेड़ पर फांसी लगाने के लिए चढ़ गया। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना देखने के लिए आसपास लोगों का मजमा लग गया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाकर सीढ़ी लगाकर किसी तरह समझा बुझाकर सकुशल उतार लिया गया।
जिला उन्नाव के थाना कोतवाली निवासी मोहम्मद मुश्तकीन मंगलवार सुबह अपनी ससुराल रेलबाजार गार्डन नंबर छह के पास पत्नी से मिलने आए थे। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि दंपति का कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। जिसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुआ।
विवाद के ठीक बाद मुश्तकीन ने आत्महत्या करने के लिए ससुराल ईदगाह के पास पकड़िया के पेड़ पर चढ़ गया और जान देने का प्रयास करने लगा। इस दौरान इलाकाई लोगों की भीड़ वहां लग गई। लोगों ने काफी देर तक उसको उतारने की कोशिश की और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची रेलबाजार पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद भी वह नहीं माना।
इसके बाद ऊंचाई काफी होने के कारण एफएसएसओ मीरपुर के नेतृत्व में रेस्क्यू यूनिट की मदद से एक्सटेन्शन लैडर लगाकर सूझबूझ के साथ युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। एसीपी ने बताया कि युवक से घटना की जानकारी लेकर काउसिलिंग की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: SP MLA Irfan Solanki की रंगदारी मामले में जमानत मंजूर… एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला