Kanpur: व्यापारियों ने बजट से लगाई आस... बोले- आयकर में छूट का बढ़े दायरा, टैक्स जटिलता हो दूर...

कानपुर में व्यापारियों ने बजट से पहले सरकार से टैक्स संबंधी अपीलें की है।

Kanpur: व्यापारियों ने बजट से लगाई आस... बोले- आयकर में छूट का बढ़े दायरा, टैक्स जटिलता हो दूर...

मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आम चुनाव से पहले अंतिम और अंतरिम बजट से हर कोई बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है। शहर के व्यापारियों का कहना है कि आयकर छूट का दायरा बढ़ाया जाए, ताकि लोगों की जेब में पैसे बचें।

कानपुर, अमृत विचार। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आम चुनाव से पहले अंतिम और अंतरिम बजट से हर कोई बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है। शहर के उद्यमियों, व्यापारियों और कारोबारियों का कहना है कि आयकर छूट का दायरा बढ़ाया जाए, ताकि लोगों की जेब में पैसे बचें। इसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इसके साथ ही व्यापार और उद्योग में टैक्स जटिलता दूर की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में हर सेक्टर रियायत दी जाए। उत्पादक क्षमता और बुनियादी ढांचे में निवेश किया जाए, जिससे रोजगार और विकास बढ़ेगा।  

आयकर में छूट का दायरा बढ़ाकर दस लाख रुपये करना चाहिए। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। एमएसएमई में शामिल कारोबारियों के पेमेंट क्लीयर करने की समय सीमा को बढ़ाना चाहिए। भुगतान अवधि कम होने से रकम लाभ में गिनी जाती है। इससे कारोबारी परेशान हैं।  -    मुकुंद मिश्रा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल। 

बजट में ऐसी घोषणाएं किए जाने की जरूरत है, जिससे सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों का पुनर्विकास हो सके और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे कारोबार को मिल सके। उद्योगों के लिए कागजी मकड़जाल खत्म होना चाहिए।- उमंग अग्रवाल, महासचिव, फीटा

कपड़ा कारोबारियों के लिए शहर से गुजरात की सीधी ट्रेन या प्लेन कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है। बजट में इसकी घोषणी की जानी चाहिए। आम लोगों के लिए आयकर में छूट दिया जाना बहुत जरूरी है।- पवन दुबे, मंत्री, नौघड़ा कपड़ा कमेटी

कैशलेस भुगतान अब बाजार के लिए आम हो गया है। लेकिन डेबिट कार्ड से भुगतान करने में एक फीसदी चार्ज कटता है। इससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ता है। खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए इस चार्ज को खत्म होना चाहिए।- पंकज अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव, कैट 

बजट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए और सबसिडी देनी चाहिए। देश में एक समान वाहन नीति लाकर उसे आम लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इससे पेट्रोल और डीजल पर निर्भता कम होगी।- रजत गुप्ता, ऑटोमोबाइल उद्यमी

लोहे व इस्पात कारोबार बढ़ाने के लिए वित्तमंत्री को बजट में नए प्रावधान करने चाहिए। इसके लिए आयात पर अधिक टैक्स लगाकर निर्यात को बढ़ावा देना चाहिए। लोहा व इस्पात उद्योग से जुड़े टैक्सों में भी छूट प्रदान किए जाने की जरूरत है।- शुभम अग्रवाल, महामंत्री, लोहा व्यापार समिति

बजट में ऐसे प्रावधान होने चाहिए, जिससे पुराने पारंपरिक उद्योग को संजीवनी मिल सके। बजट में बंद हो चुके इस्पात व लोहे सहित अन्य उद्योग के लिए भी योजनाएं लायी जाएं। इससे उद्योग जगत को लाभ होगा।- जितेंद्र गुप्ता, उद्यमी 

आयकर में छूट मिलना बहुत जरूरी है। इससे मध्यम वर्ग और मध्यम कारोबारियों को लाभ होगा। जीएसटी की जटिलताओं को खत्म कर उसे सरल किए जाने की जरूरत है। कारोबारी आज तक इस टैक्स को नहीं समझ पाए हैं। इसमें कई तरह के स्लैब हैं, 16 और 18 का स्लैब हटना चाहिए।- अतुल द्विवेदी, महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

यह भी पढ़ें- Kanpur: 20 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नियंत्रण दवा; एक फरवरी को जिले में चलेगा अभियान...