बरेली: भूमि श्रेणी परिवर्तन की फाइल बेवजह निरस्त करने पर लेखपाल सस्पेंड

बरेली: भूमि श्रेणी परिवर्तन की फाइल बेवजह निरस्त करने पर लेखपाल सस्पेंड

बरेली, अमृत विचार। भूमि श्रेणी परिवर्तन की फाइल को लंबे समय तक लटकाए रखने के बाद बेवजह निरस्त करने के मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, सदर तहसील के एक गांव के व्यक्ति ने एक माह पहले दो बीघा जमीन की श्रेणी परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था। क्षेत्र के माधोपुर माफी के लेखपाल सौरभ जौहरी फाइल को लंबे समय तक लटकाए रहे और बाद में बिना किसी कारण आवेदन निरस्त कर दिया। 

उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्टिंग भी कर दी। ग्रामीण ने 24 जनवरी को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से शिकायत की। डीएम ने एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव को जांच सौंपी। एसडीएम की जांच में आरोप सही पाए गए। डीएम के आदेश पर सोमवार को लेखपाल सौरभ जौहरी को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि गलत रिपोर्टिंग और बेवजह फाइल को निरस्त करने के मामले में लेखपाल को सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: सभी का हज पर जाना तय... कोटा ज्यादा, आवेदन कम