सुलतानपुर: टर्बाइन पैनल जलने पर सफाई के नाम पर बंद कर दी चीनी मिल, कड़ाके की ठंड गन्ना किसानों को लिए बनी मुसीबत

सुलतानपुर: टर्बाइन पैनल जलने पर सफाई के नाम पर बंद कर दी चीनी मिल, कड़ाके की ठंड गन्ना किसानों को लिए बनी मुसीबत

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रविवार की शाम चीनी मिल के पैनल में खराबी आ जाने से मिल प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना के मिल सफाई के लिए बंद कर दी। मिल पर गन्ना लाए किसान पर कड़ाके की ठंड भारी पड़ रही है।

लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सैदपुर खानपुर में स्थित जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल रविवार की रात से 30 घंटे के लिए साफ सफाई के लिए बंद कर दी गई है। चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी रामतेज वर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को चीनी मिल में पेराई की शुरुआत हुई थी। 

करीब डेढ़ महीना तक चीनी मिल में पेराई हो चुकी है। इसलिए प्रथम सफाई कार्य के लिए मिल को 30 घंटे तक के लिए बंद किया गया है। वहीं, कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम टर्बाइन का पैनल जल जाने के कारण चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य ठप पड़ गया। कमी को छुपाने के लिए मिल प्रबंधन ने सफाई का बहाना ले लिया है।

बताते चलें कि शनिवार को भी खराबी के चलते शाम को मिल ठप पड़ गई थी। कड़ाके की ठंड में बिना सूचना के मिल को सफाई में भेजने से किसानों पर भारी पड़ रहीं हैं। रविवार से ही इंजीनियर खराबी को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं। अभी तक खराबी दूर करने में सफल नहीं हुए हैं। प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी राम तेज वर्मा ने बताया इंजीनियर खराबी को दूर करने में लगे हुए हैं। मिल को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: कैबिनेट मंत्री ने दिया बूथ जीतो-चुनाव जीतो का मंत्र, नंद गोपाल नंदी का दावा- यूपी में जीतेंगे सभी 80 सीटें