Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय

Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय

हरदोई। माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रहकर अपने बेटों के लिए लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगती है। इस व्रत को मुख्यतः माताओं द्वारा अपनी संतान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ रखा जाता हैं। इस पर्व के चलते बाजारों में तिल और गुड़ की मांग बढ़ गई है। 
 
भूरेश्वर मंदिर के पुजारी किशोर द्विवेदी के मुताबिक शुभ मुहूर्त 29 जनवरी, 2024 को प्रातः 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी। जिसका समापन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी, सोमवार के दिन किया जाएगा। 

इस दौरान चन्द्रोदय का समय रात 09 बजकर 10 मिनट पर होगा। पुजारी हरकिशोर द्विवेदी ने बताया कि सकट चौथ के विशेष दिन पर ओम गं गणपतये नमः मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने पर  महिलाओं के सभी दुख दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

लगाएं इस चीज का भोग

सकट चौथ वाले दिन गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें तिल और गुड़ से बने लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही गणेश जी को प्रिय माने गए मोदक का भोग भी जरूर लगाना चाहिए। इससे गणेश जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है..,देवेंद्र मिश्रा, व्यवस्थापक गायत्री मंदिर पिहानी।

दूर होगी करियर की बाधा

सकट चौथ के दिन गणेश मंदिर में जाकर गणपति जी के दर्शन जरूर करने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के करियर में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं। साथ ही तरक्की के योग भी बनते हैं...,पंडित नरेश चंद्र मिश्रा, मोहल्ला मिश्राना पिहानी।

नहीं होगी धन की कमी

सकट चौथ पर पूजा के समय गणेश जी के समक्ष एक श्री यंत्र स्थापित करें और उस पर दो सुपारी रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद इस सुपारी को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको धन की समस्या से मुक्ति मिल सकती है..,पंडित हरिशंकर मिश्र,महोलिया जरेली।

सकट चौथ 2024 तिथि

पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी 2024 को सुबह 06 बजकर 10 मिनट होगी। अगले दिन इसका समापन 30 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा। वहीं सकट चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात 8 बजकर 48 मिनट पर होगा।

यह भी पढ़ें:-VIDEO: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का Mayawati को ऑफर, RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को भी तैयार

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री