UP: पांच साल गुमनाम रहेंगे फिर रईस बनकर आएंगे, पुलिस के हाथ लगी छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी की चैट, घंटाघर जाते दिखे...
कानपुर में लापता हुए छात्र घंटाघर जाते दिखे।

कानपुर में गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में पढ़ने वाले हाईस्कूल के लापता दो छात्रों की एक चैट रविवार को पुलिस के हाथ लगी है। छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी पर बातचीत के दौरान एक चैट मिली है, जिस पर लिखा है पांच साल तक गुमनाम रहेंगे, फिर एक दिन रईस बन कर वापस आएंगे।
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में पढ़ने वाले हाईस्कूल के लापता दो छात्रों की एक चैट रविवार को पुलिस के हाथ लगी है। छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी पर बातचीत के दौरान एक चैट मिली है, जिस पर लिखा है पांच साल तक गुमनाम रहेंगे, फिर एक दिन रईस बन कर वापस आएंगे। पुलिस लापता छात्रों की तलाश कर रही है। गुजैनी पुलिस को छात्र घंटाघर की ओर जाते हुए दिखाई पड़े हैं। छात्रों की साइकिल घंटाघर स्टैंड से बरामद कर ली गई है।
मूलरूप से इटावा निवासी शिवनाथ यादव गोविंद नगर सी ब्लॉक में पत्नी निर्मला, बेटे दीपांकर (15) व बेटी के साथ रहते हैं। बेटा गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। कानपुर देहात, सिकंदरा राजपुर निवासी किसान संजय कटियार गुजैनी के पिपौरी में पत्नी संध्या व बेटे साहिल (15) व एक बेटी के साथ रहते हैं।
साहिल भी वीरेंद्र स्वरूप में हाईस्कूल का छात्र है। साहिल व दीपांकर दोस्त हैं। बीते बुधवार को दोनों अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे। दोपहर तक वापस न लौटने पर साहिल के पिता ने गुजैनी थाने में बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद शनिवार को दीपांकर की बहन निकिता के मोबाइल पर दो लाख फिरौती का मैसेज आया तो हड़कंप मच गया था।
दीपांकर की मां निर्मला ने जानकारी गोविंद नगर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। लापता छात्रों की तलाश में गोविंद नगर की दो व गुजैनी थाने की दो टीमें लगी हुई हैं। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश की तो छात्र रावतपुर में जाते मिले। इसके बाद गोल चौराहे से होते हुए घंटाघर की ओर निकल गए।
इसके साथ ही पुलिस को छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी पर दोनों के बीच एक चैट मिली है। जिसमें एक छात्र की ओर से लिखा गया है कि पांच साल गुमनाम रहेंगे, फिर रईस बनकर आएंगे। गुजैनी थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि घंटाघर से छात्रों की साइकिल मिली है। जल्द ही छात्रों को बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur: मास्टर साहब संभल जाओ… आपकी हत्या की साजिश चल रही, साली ने शिक्षक को किया था सावधान, जानें- पूरा मामला