औरैया: शादी में वर-वधू पक्ष में हुई मारपीट, शराब के नशे में धुत बारातियों ने चाचा को कार से कुचला; मौत...
शादी में वर-वधू पक्ष में मारपीट हुई ।
औरैया में शादी के दौरान वर-वधू पक्ष में मारपीट हो गई। इसके बाद कुछ बाराती अपनी कार से शराब के नशे में भागे और तेज रफ्तार कार से वधू के चाचा को कुचल दिया।
औरैया, अमृत विचार। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम झबरा निवासी प्रमोद शाक्य की पुत्री सपना की बारात शनिवार को इटावा क्षेत्र से बेला के कानपुर रोड स्थित एस बी मैरिज होम में आई थी। बारात चढ़ रही थी तभी वर-वधू पक्ष में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर कुछ बाराती अपनी कार से शराब के नशे में भागे और तेज रफ्तार कार से सपना के चाचा मानसिंह शाक्य (58) पुत्र रामेश्वर दयाल शाक्य निवासी झबरा को टक्कर मार दी और कार मौके से भाग निकली।
बारातियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस समेत एम्बुलेंस को दी व कार का पीछा किया। कार सवार तीन लोग शराब में धुत होने के कारण फकीरे पुर्वा मोड़ के पास स्थित पुलिया से टकरा गए व कार गड्ढे में जा गिरी। सभी कार छोड़कर मौके से भाग गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी बिधूना के लिए भेजा। गम्भीर अवस्था मे परिजन उसे सैफई पीजीआई ले गए। जहाँ मानसिंह ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना रविवार सुबह गाँव पहुँची तो सभी की आँखे नम हो गयीं। एक ओर बेटी की डोली उठ रही थी वहीं दूसरी ओर चाचा की अर्थी भी। देर शाम तक शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव नही पहुँचा था। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि कार को थाने में खड़ा कराया गया है। शिकायती पत्र मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- औरैया: CISF कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान; पत्नी के नौकरी करने से था नाराज...