बरेली: सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि मुखर

बरेली: सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि मुखर

बरेली,अमृत विचार : कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, गोवंश को संरक्षित करने समेत कई मुद्दे उठाए। इस दौरान कई समस्याओं को लेकर नाराजगी भी जताई। अधिकारियों ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पात्र बच्चों का दाखिला कराया जाए। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने मीरगंज से गुलड़िया गौरीशंकर तक सड़क का मामला उठाया। बताया कि 83 करोड़ से सड़क बननी है। प्रस्ताव लखनऊ जा चुका है।

हुरहुरी में बरात घर के लिए जमीन उपलब्ध कराने और बजट जारी होने के बाद भी निर्माण शुरू न होने की बात कही। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा कि नवनिर्मित सड़कों के आरंभ और अंत में ठोकरें छोड़ देने से हादसे होते हैं। मिट्टी डाली जानी चाहिए। ये भी कहा कि सेतु निगम कैलाश नदी पर पुल बना रहा है। उसके लिए पड़ोस के खेत से रेत व मिट्टी खोदकर डाली जा रही है। खेत स्वामी को मुआवजा दिया जाए।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बदायूं की बसों के लिए करगैना फाटक तक स्थान चिन्हित कर स्टॉपेज की व्यवस्था की जाए। विधायकों ने मीरगंज, नवाबगंज और सेंथल के लिए सिटी बस चलवाने का मुद्दा उठाया। छुट्टा पशुओं का मामला भी उठाया गया। रामगंगा के पक्के घाट के मुद्दे पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जमीन का विवाद अभी नहीं सुलझा है।

डीएम ने कहा कि विवाद को सुलझाकर जल्द कार्य कराया जाएगा। बैठक में डीएम ने आश्वस्त किया कि वह खुद समस्याओं को दूर कराएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर पशुओं को संरक्षित किया जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि 30 गोशालाएं पूरी हो चुकी हैं। 27 निर्माणाधीन हैं।

वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र वर्मा, विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, सीएमओ विश्राम सिंह, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

विधायक को मिला जवाब, ठंड की वजह से नहीं बनी सड़क: फरीदुपर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए तहसील प्रशासन को रजऊ के पास जमीन दिखाई गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महमूदापुर और खलपुर में अभी तक रोड नहीं बन पाई है। सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि ठंड की वजह से सड़क नहीं बन पाई है। फरवरी तक कार्य पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में राजमिस्त्री की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

ताजा समाचार

बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीए मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका
बड़े ट्रांसफार्मर फुंके तो जेई व एक्सईएन होंगे सस्पेंड; कानपुर में केस्को ने निकाले नियम...
बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग
हृदय में प्रकाशित होने वाली ज्योति ही राम हैं, राम के जीवन से प्राप्त मुख्य शिक्षा-अनुशासन