बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में राजमिस्त्री की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए सब्जी खरीदने निकले गांव चितौली में रहने वाले 35 वर्षीय राजमिस्त्री रामबाबू की फतेहगंज पश्चिमी बाजार से लौटते वक्त रास्ते में गला घोटकर हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। रामबाबू की पत्नी जावित्री ने एक कातिब समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जावित्री के मुताबिक 25 जनवरी को उनकी बेटी का जन्मदिन था। इसी वजह से उनके पति रामबाबू शाम छह बजे सब्जी लेने फतेहगंज पश्चिमी बाजार गए थे लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। तलाश करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 26 जनवरी को सुबह हाईवे पर रहपुरा अंडरपास से करीब 50 मीटर दूर उनका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।
बाइक सड़क पर खड़ी थी। जावित्री का कहना है कि करीब दो साल पहले रामबाबू ने रहपुरा रोड पर 250 और 160 वर्ग गज के दो प्लॉट खरीदे थे जिनका बैनामा गांव के ही कातिब देवेंद्र सक्सेना उर्फ डिंपल ने कराया था। कुछ दिन पहले लेनदेन को लेकर रामबाबू और कातिब के बीच मारपीट हुई थी। जावित्री ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कुछ दिन पहले प्लॉट को लेकर रामबाबू का उनकी देवरानी सुमन से भी विवाद हुआ।
समझौता होने के बाद रामबाबू ने सुमन के नाम 160 वर्ग गज के प्लॉट का बैनामा करा दिया था। इसके बाद भी सुमन और उसका भाई देवेंद्र, प्रदीप, महेंद्र रामबाबू से 2.30 लाख रुपये मांग रहे थे। इस पर कई बार विवाद भी हुआ था। बृहस्पतिवार को इन लोगों ने रामबाबू को जान से मारने की भी धमकी दी थी।
जावित्री की तहरीर पर पुलिस ने गांव के कातिब देवेंद्र सक्सेना और गांव मनकरी के महेंद्र, शाही के गांव बगरऊ निवासी देवेंद्र और प्रदीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। रामबाबू के चचेरे भाई को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर की भमोरा में सड़क हादसे में मौत