संभल: बदमाशों ने वाहन चालक से लूटी 1.19 लाख की नगदी
अमरोहा के सैदनगली से आटे का भुगतान लेकर लौट रहा था गाड़ी चालक, यात्री बनकर सवार हुए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
संभल/बहजोई, अमृत विचार। अमरोहा जनपद के सैदनगली से आटे का भुगतान लेकर वापस लौट रहे टाटा 407 के चालक से सवारी बनकर सवार हुए बदमाशों ने बहजोई थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े 1 लाख 19 हजार नगदी लूट ली। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही।
बहजोई के मोहल्ला कुरेशियान निवासी महबूब हसन की टाटा 407 गाड़ी बहजोई की एक राइस मिल में लगी हुई है। गाड़ी टाटा 407 का चालक बहजोई के मोहल्ला यादव कॉलोनी निवासी कौशल गाड़ी में आटा भरकर राइस मिल से अमरोहा जनपद के सैदनगली गया था। जहां पर आटा व्यापारियों के यहां उतारकर वह आटे का भुगतान लेकर बहजोई की तरफ चल दिया। संभल चौधरी सराय चौराहे पर दो लोग बहजोई जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठ गए। जब चालक गाड़ी लेकर कौशल बहजोई के गांव किसौली के निकट पहुंचा तो बदमाशों ने गाड़ी जंगल में रुकवा ली। इतने में ही बदमाशों का तीसरा साथी बाइक लेकर आ गया।
बदमाशों ने चालक कौशल को पकड़ लिया। डराते धमकाते हुए गाड़ी की डिक्की में रखी 1लाख19 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। जाते समय चालक को चीखने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाल सत्येंद्र पवार पुलिस बल के साथ बदमाशों की तलाश में जंगलों में कांबिंग की,लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गए। गाड़ी मालिक महबूब हसन ने अज्ञात बदमाशों के कोतवाली में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा। दीपक तिवारी,सीओ
ये भी पढ़ें:- Dog: मध्ययुगीन लेखन हमें हमारे पूर्वजों के पालतू जानवरों के बारे में क्या बताता है? जानिए