रायबरेली: पिछले तीन दिन से बिजली को तरस रही डेढ़ हजार की आबादी, जिम्मेदार बने उदासीन, लोगों में रोष 

रायबरेली: पिछले तीन दिन से बिजली को तरस रही डेढ़ हजार की आबादी, जिम्मेदार बने उदासीन, लोगों में रोष 

सलोन, रायबरेली। बिजली विभाग की उदासीनता का खामियाजा क्षेत्र के रेवहारा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले तीन दिन से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। वही जिम्मेदार इससे पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं। सूचना देने के बावजूद भी अभी तक आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। स्थानीय लोगों में आक्रोस व्याप्त है।

 रेवहारा गांव की विद्युत आपूर्ति विद्युत उपकेंद्र दरसावां से की जाती है। तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। शीतलहर व घने कोहरे की वजह से पांच बजे ही घोर अंधेरा हो जाता है। शाम होते ही आधा गांव अंधेरे में गुम हो जाता है।

गांव के रहने वाले सत्येंद्र, राजू, आलोक, प्रदीप, शैलेश और अशोक आनंद का कहना है कि गुरुवार को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसकी शिकायत दरसवां उपकेंद्र में दी गई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर अभी नहीं बदला गया है। जिसकी वजह से ग्रामीण अंधेरे में है। बच्चो को पढ़ने लिखने में दिक्कत होती है।

केरोसीन न मिलने के कारण लोगों के घरों में दीपक भी नही जलता है। जैसे तैसे काम किसी तरह चल रहा है। विद्युत अभियंता विजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शनिवार को ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिली थी। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। अभी उसमें समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: संयुक्त चिकित्सालय होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस, मिलेंगे 8 अत्याधुनिक उपकरण, संवरेगी सूरत