किच्छा: खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर धोखाधड़ी

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में पीड़िता महिला ने गल्फार इंजीनियरिंग एंड कांट्रेक्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर सहित दो अन्य लोगों पर खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय के निर्देश पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यायालय के निर्देश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी निवासी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने कहा कि मैंसर्स गल्फार इंजीनियरिंग एंड कांट्रेक्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर आइडिया कॉलोनी, लालपुर, थाना किच्छा निवासी गिरीश कुमार तथा ग्राम हरहरपुर, डूडासोमाली, थाना बहेड़ी, जिला बरेली निवासी ताहिर हुसैन तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर पीड़िता के साथ धोखाधड़ी की गई।
पीड़िता सावित्री देवी ने बताया कि उसका खेत खसरा संख्या 457 रकबा 1.801 हेक्टेयर ग्राम बरा में स्थित है। पीड़िता के अनुसार इंजीनियर गिरीश कुमार व ताहिर हुसैन सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ पीड़िता की पूरे खेत से मिट्टी उठाने की बात हुई थी तथा आरोपियों द्वारा पीड़िता के साथ एक इकरारनामा शपथ पत्र लिखकर दिया गया, जिसमें पूरे खेत से मिट्टी उठाने की परमिशन गल्फार इंजीनियर कंपनी द्वारा कराए जाने की पूरी जिम्मेदारी लिखी गई थी।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए प्रशासन से मिट्टी उठाने की परमिशन नहीं कराई गई तथा उठाई गई मिट्टी का भुगतान भी पीड़िता को नहीं किया गया। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी गिरीश कुमार ने अपने साथी ताहिर हुसैन को कंपनी का प्रबंधक बताते हुए शपथ पत्र इकरारनामा नोटरी कराकर दिया था लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी ताहिर हुसैन प्रबंधक नहीं बल्कि ग्राम बहेड़ी निवासी आम व्यक्ति है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस संबंध में उसके द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं पुलभट्टा थाना पुलिस को लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।