बरेली: बैंक शाखाओं पर तैनात रहेंगी महिला कांस्टेबल

बरेली, अमृत विचार। लूट, टप्पेबाजी की वारदात न हो सके इसके लिए अब बैंक शाखाओं पर महिला कांस्टेबल कांस्टेबल असलाह के साथ ड्यूटी करेंगी। एसएसपी ने मुख्यमंत्री की वीसी के बाद जिले में स्थित बैंक शाखाओं पर महिला कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैंक शाखाओं को अपने यहां लगने …
बरेली, अमृत विचार। लूट, टप्पेबाजी की वारदात न हो सके इसके लिए अब बैंक शाखाओं पर महिला कांस्टेबल कांस्टेबल असलाह के साथ ड्यूटी करेंगी। एसएसपी ने मुख्यमंत्री की वीसी के बाद जिले में स्थित बैंक शाखाओं पर महिला कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैंक शाखाओं को अपने यहां लगने वाले सीसीटीवी को सही कराने के लिए भी कहा है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गुरुवार को बताया कि नवरात्र और दिवाली के त्योहार जल्द ही आने वाले हैं।
ऐसे में लोग बैंक शाखाओं में ज्यादा पहुंचते है। ऐसे में वहां किसी के साथ लूट या टप्पेबाजी न हो इसके लिए सभी बैंक शाखाओं के बाहर महिला सिपाही की तैनाती की जाएगी। महिला कांस्टेबल बैंक खुलने से लेकर बंद होने तक वहां असलाह के साथ तैनात रहेंगी। इसके साथ ही सिविल वर्दी में वहां पुलिसवाले घूमकर संदिग्धों पर भी नजर रखेंगे।
गुरुवार दोपहर एसएसपी अपने ऑफिस से पैदल ही कचहरी स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचे और वहां जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी और उनकी मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी जुटाई। और बैंक में लगे अलार्म के बारे में पूछताछ की। उनका कहना है कि सभी बैंकों को अपने यहां लगे सीसीटीवी को सही कराकर लगाना है, जिनके यहां व्यवस्था सहीं नहीं मिली उनको नोटिस जारी किया जाएगा।