रुद्रपुर: शारदा कॉलोनी में 70 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या 

रुद्रपुर: शारदा कॉलोनी में 70 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या 

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली से सटे यूपी की सेठी कॉलोनी में एक बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वारदात की जानकारी ली। साथ ही डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ताल की। 

थाना बिलासपुर एवं रुद्रपुर कोतवाली से सटे यूपी सीमावर्ती गांव डिबडिबा स्थित सेठी कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग मुसाफिर साहनी अपने परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे और घर पर मुसाफिर अकेले थे।

बताया जा रहा कि बुधवार की देर शाम खाना खाकर बुजुर्ग अपने कमरे में सोने चले गए और गुरुवार की सुबह जब बुजुर्ग का पोता शंकर घर पहुंचा तो देखा कि मुसाफिर का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की थी। 

सूचना पर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव और सीओ बिलासपुर रवि कुमार मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। बुजुर्ग की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी और मौके पर संघर्ष के कोई निशान भी नहीं थे।

ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बुजुर्ग मुसाफिर हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे दो से अधिक रहे होंगे। यूपी पुलिस के अधिकारियों के आदेश पर डॉग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान टीम में शामिल डॉग काफी दूर तक सूंघते हुए गया और कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या पैदल आए होंगे और बाद में किसी वाहन का प्रयोग कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। 

 
रुद्रपुर के भू-माफिया का नाम सामने आ रहा 
 बिलासपुर डिबडिबा की कॉलोनी सेठी कॉलोनी में बुजुर्ग मुसाफिर की निर्मम हत्याकांड को लेकर रुद्रपुर के भू-माफिया का नाम सामने आ रहा है। मृतक के पोते शंकर का आरोप था कि उसके दादा थाना बिलासपुर यूपी की सेठी कॉलोनी में रहते थे और उनकी वहां पर जमीन भी थी। मगर पिछले कुछ माह पहले दादा ने अपनी जमीन की चारदीवारी करवा दी थी। जिसको लेकर रुद्रपुर स्थित भुरारानी के भू-माफिया से विवाद भी हुआ था। आशंका जताई कि हत्याकांड को अंजाम भू-माफियाओं ने दिया होगा।

100 मीटर के फासले पर है सेठी-शारदा कॉलोनी 
यूपी के बिलासपुर थाना इलाके की कॉलोनी सेठी कॉलोनी और शारदा कॉलोनी की दूरी महज 100 मीटर के फासले पर है। बताया कि मृतक मुसाफिर के दो बेटे सौ मीटर की दूरी स्थित शारदा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं और बुर्जुग पिता मुसाफिर एक परिचित के साथ सेठी कॉलोनी स्थित एक कमरे में रहते थे। रोजमर्रा मृतक का पोता शंकर दादा को खाना देने आता था। गुरुवार की सुबह भी शंकर दादा को नाश्ता देने आया था, जिसके बाद ही हत्याकांड का पता चला।

हत्यारों के भागने मार्ग तक चला डॉग 
मुसाफिर हत्याकांड को लेकर जब यूपी पुलिस की डॉग स्क्वाड की टीम का कुत्ते ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी तक चला और उसके बाद आगे नहीं बढ़ा। बताया जा रहा है कि सेठी और शारदा कॉलोनी से दो सौ मीटर स्थित एक मार्ग ऐसा है, जो रुद्रपुर के भूरारानी गांव के लिए निकलता है। ऐसे में पोते का बयान काफी हद तक हत्याकांड को अंजाम देने वाले भू-माफिया की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसको लेकर यूपी पुलिस ने अपनी जांच की दिशा भू-माफिया की ओर घुमा दी है।

मुसाफिर हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस की तीन टीमें पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और लगाए गए आरोपों के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है। जल्द ही पुलिस हत्या का खुलासा करेगी।
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी, रामपुर यूपी