रानीखेत: वृद्ध महिला का शव दाह संस्कार करने को लेकर विवाद

रानीखेत, अमृत विचार। चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम में एक वृद्ध महिला का शव दाह संस्कार करने को लेकर विवाद पैदा हो गया। बुधवार को ग्राम बधाण की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला मोहिनी देवी पत्नी स्वर्गीय आन सिंह का देहांत हो गया।
मृतक महिला के परिजन हैड़ाखान चिकित्सालय से लगे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस बीच मुक्तिधाम से जुड़े आदर्श कॉलोनी के लोग वहां आ गए। वह लोग यहां अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे थे। इसकी भनक लगते ही ग्राम बधाण के लोग भी यहां आ धमके।
दोनों ही पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व विभाग के तहसीलदार हेमंत मेहरा यहां पहुंचे। उन्होंने दोनों ही पक्षों को समझने का प्रयास किया। ग्राम बधाण के लोगों का कहना था कि बोरा जाति का यह मुक्तिधाम बरसों पुराना है। वह लोग मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार यही पर करेंगे।
काफी नोंकझोंक के बाद तय हुआ कि 15 दिन के अंदर आम बैठक बुलाई जाएगी जिसमें नगर पालिका अलग से एक मुक्तिधाम स्थल का चयन करेगी और उसे पर आने वाले निर्माण कार्य का वहन व खुद करेंगी। तब जाकर मामला शांत होने पर मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।