किच्छा: राजस्व टीम के आने पर लकड़ी व वाहन छोड़ भागे तस्कर 

किच्छा: राजस्व टीम के आने पर लकड़ी व वाहन छोड़ भागे तस्कर 

किच्छा, अमृत विचार। तहसील अंतर्गत क्षेत्र में लकड़ी चोरों द्वारा हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। इस पर लकड़ी चोर कटी लकड़ी और वाहन छोड़कर फरार हो गए। राजस्व उप निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर चोरी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार चौहान ने बताया कि तहसील अंतर्गत ग्राम कोटखर्रा क्षेत्र में सरकारी पेड़ों को चोरी से काटे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर छापामार कार्यवाही किए जाने के पश्चात सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

टीम ने मौके पर पिकअप वाहन संख्या यूके 06 के 8696 सहित चोरी से काटे गए 11 गिल्टे बरामद कर लिए। तहसील प्रशासन की टीम ने बरामद वाहन एवं गिल्टों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि घने कोहरे एवं ठंड का लाभ उठाकर लकड़ी चोरों द्वारा सरकारी पेड़ों को चोरी से काटने  की योजना तैयार की गई थी लेकिन उपनिरीक्षक अशोक कुमार चौहान की तत्परता के चलते लकड़ी चोरों के मंसूबे पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वाहन स्वामी एवं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादियों की मौत, आम नागरिक भी मारे गए
Flight Tyre Burst: जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि
राणा सांगा विवाद: नाराज क्षत्रिय समाज को मनाने में जुटे अखिलेश यादव, सपा नेताओं को दी यह हिदायत
UP: डीजीपी ने नवरात्र और ईद से पहले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
Ram Navami: रामनवमी को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम