लखनऊ: प्राण प्रतिष्ठा के बीच राम रंग में रंगे Akhilesh Yadav, कहा- पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम'

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पत्थर की मूर्ति भगवान बन जाएगी - अखिलेश यादव

लखनऊ: प्राण प्रतिष्ठा के बीच राम रंग में रंगे Akhilesh Yadav, कहा- पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम'

अमृत विचार, लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। सपा मुखिया ने कहा कि सियाराम उस पावन हृदय में बसते हैं, जो रीति-नीति-मर्यादा का मान करता है। बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम', जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान'' वहीं इसके अलावा उन्होंने एक एनिमेटेड वीडियो भी शेयर किया है। इसमें राम, लक्ष्मण और सीता के साथ अयोध्या पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इसके अलावा सोमवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की ''प्राण प्रतिष्ठा के बाद पत्थर की मूर्ति भगवान बन जाएगी।'' उन्होंने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी कहा जाता है और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। जो लोग भगवान राम द्वारा दिखाई गई रीति, नीति और मर्यादा का पालन करते हैं, वे उनके सच्चे भक्त हैं। वहीं राम राज्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामराज तब होता है जब गरीब दुखी नहीं होते, युवा खुश होते हैं और हर कोई खुश रहता है।

 

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर AAP ने किया हवन-पूजन, बताया खुशी और उत्साह का पल

ताजा समाचार

गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...
कासगंज: SP ने पीआरवी टीम को किया सम्मानित, आत्महत्या करने जा रही महिला की बचाई थी जान
अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मातम में बदली ईद की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे...
कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा
रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज