अमेठी: शोभा यात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डीजे, नौ झुलसे
सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, गंभीर अवस्था में एक मरीज लखनऊ रिफर

अमेठी। भगवान श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन जिले वासी पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने क्षेत्र में शोभायात्रा में डीजे के साथ मस्ती में थिरक रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे दुरई गांव के पास शोभा यात्रा के साथ चल रहा डीजे बगल से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। हाईटेंशन लाइन में दौड़ रहे करेंट की चपेट में डीजे के आ जाने से नौ लोग झुलस गए है। सभी घायलों का संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि एक गंभीर रूप से झुलसे युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जिले भर में सोमवार को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने से राम भक्त बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे। ग्राम पंचायत करनाई पुर से शोभा यात्रा डीजे के साथ गांव शिवपुर, रानीपुर होते हुए टीकरमाफी पहुंची। टीकर माफी में दर्शन पूजन के बाद शोभा यात्रा जब वापस जा रही थी। जिसमें डीजे की धुन पर राम भक्त थिरक रहे थे।
शोभा यात्रा जब संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे दुरई के पहुंची तो वहां पर हाईटेंशन लाइन सड़क के उस पर गई थी। डीजे पर लोहे की रोड़ में लगा झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन तार में दौड़ रहे करेंट की आगोश में आये नौ लोग झुलस गए।
शोभा यात्रा में चल रही गाड़ियों से सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की हालत गंभीर देख उसे डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। बांकी अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। एक घायल की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -पीएम मोदी ने कहा "राम विवाद नहीं समाधान हैं" विरोधी सुनें-राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं, राम सबके हैं