रामपुर: रजा लाइब्रेरी से अयोध्या भेजी गई फारसी रचित रामायण
By Vishal Singh
On

रामपुर, अमृत विचार। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रजा लाइब्रेरी से अयोध्या के लिए सुमेर चंद की सोने के पानी से लिखी गई रामायण भेजी गई है। भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि शहर विधायक आकाश सक्सेना के कहने पर फारसी में लिखी गई रामायण के पांच सेट तैयार कराए थे।
शहर विधायक के प्रतिनिधि प्रमोद लोधी ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामपुर से रामायण भेजी गई है। फारसी में लिखित इस रामायण की शुरूआत बिस्मिल्लाह से हुई है। ईरान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फारसी में लिखी गई यह रामायण और हजरत अली के हाथ का लिखा हुआ कुरआन मजीद की प्रतिलिपियां ईरान के राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप भेंट किया थाप्।
ये भी पढ़ें- रामपुर : कण-कण में बस राम ही राम धुन के साथ राममय हुई फिजा, जयकारों के बीच रामभक्तों ने श्रीराम यात्रा निकाली