रामपुर : कण-कण में बस राम ही राम धुन के साथ राममय हुई फिजा, जयकारों के बीच रामभक्तों ने श्रीराम यात्रा निकाली
जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत,पुलिस बल रहा तैनात
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में नगर में रामभक्तों ने श्रीराम यात्रा निकाली। इसका नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

रविवार दोपहर नगर के मोहल्ला डाम कॉलोनी स्थित ब्रह्मदत्त सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तमाम रामभक्त एकत्रित हुए। इसके बाद धर्मगुरूओं ने श्रीराम यात्रा का सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात शंक बजाकर यात्रा को पूरे विधि-विधान से रवाना किया गया। यात्रा में शामिल भगवा वस्त्र पहने रामभक्त हाथों में धार्मिक ध्वज थामें सबसे आगे नजर आए।
वहीं उनके पीछे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के स्वरूप झांकियां रथ पर विराजमान थी जिसके सारथी विहिप नगराध्यक्ष अनिल मदान थे। यह यात्रा डाम कॉलोनी से प्रारंभ होकर पुरानी सब्जी मंडी रोड, सिनेमा रोड, पुरानी रामलीला रोड, साहूकारा, काली माता मंदिर होती ही पंजाबी कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड,शिवबाग मंडी रोड, माठखेड़ा रोड, मुख्य चौराहा, नैनीताल रोड होती हुई वापस विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। वहीं नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पंडित राम मनोहर पाठक,पं.महेश शर्मा, श्रेया मदान, परमजीत कौर पोला, रीतु कुमारी, आंचल गुप्ता, साधना सूजी,डॉ.बलविदंर, श्यामल मिर्धा, अशोक गुप्ता, अरविंदर सिंह चीमा, राजीव अग्रवाल, अनिल मदान, अंशुल अग्रवाल, चेतन परूथी, राजीव एडवोकेट, प्रेम नरेश वाल्मीकि, धन्नूमल बंसल, सुदर्शन मदान, दुष्यंत अग्रवाल, सौरभ सक्सेना एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
हनुमान मंदिर में तैयार हुई राम लला की पालकी
रामपुर। राम लला की पालकी सुबह 10 बजे हनुमान मंदिर में तैयार की गई। राम लला के बाल स्वरूप को विराजमान किया गया। पालकी सभी श्रद्धालु भक्तों के बीच चल रही थी। साथ में राम नाम की धुन बज रही थी। पालकी सभी मंदिरों राधा कृष्ण मंदिर, मंदिर वाली गली, सनातन मंदिर, सनातन श्याम मंदिर, मुकुट का मंदिर होते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पर सम्पन्न हुई।

मंदिर के पुजारी का पटका और गीता प्रेस की डायरी देकर सम्मान किया गया। रास्ते में सभी लोगों को गोले मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। पालकी यात्रा का समापन ठाकुरद्वारा मंदिर में आरती के साथ किया गया। आरती के पश्चात भंडारा सभी भक्तों को कराया गया। यात्रा में पंकज रस्तोगी, ओमकार भाई, रजत मेहरोत्रा,पंकज रस्तोगी, मुदित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल,करण, हर्षित भटनागर,अंकित, भावना, अंशिका , पूजा शर्मा, शैफाली, प्रतीक पंडित, निशव शर्मा, सौरभ शर्मा, ज्ञान गुप्ता, मन्नू साई, ऋषभ पंडित, शुभम, विवेक, आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर में गूंजे जय श्री राम के नारे, भगवामय हुआ शहर
