अल्मोड़ा: नाबालिग से विवाह करने वाले दूल्हे को हिरासत में लिया 

अल्मोड़ा: नाबालिग से विवाह करने वाले दूल्हे को हिरासत में लिया 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के धौलछीना विकास खंड में एक महिला की ओर से अपनी नाबलिग बेटी का विवाह हल्द्वानी के किसी व्यक्ति से कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गांव में रहने वाले पिता की तहरीर पर नाबालिग की माता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

धौलछीना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बीते दिनों पुलिस की तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी करीब 10 साल पहले अपने बच्चों के साथ गांव से कहीं गायब हो गई थी। कुछ समय पहले उसकी सास का निधन हुआ तो वह गांव वापस आ गई और चार बच्चों के साथ गांव में अलग से रहने लगी।

तहरीर में ग्रामीण ने कहा था कि उसकी पत्नी ने 12 जनवरी को उसकी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का हल्द्वानी में किसी व्यक्ति से बाल विवाह कर दिया है। इसकी जानकारी उनकी नाबालिग बेटी ने फोन पर उसे दी है। तहरीर में ग्रामीण ने कहा कि इसके अलावा उसकी पत्नी ने अन्य तीन बच्चों का स्कूल से नाम भी कटवा दिया है।

तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि पिता की तहरीर के बाद मां और दूल्हे के खिलाफ बाल विववाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराने की प्रक्रिया गतिमान है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही नाबालिग की माता को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।