रामलला के दर्शन का संकल्प लेकर साइकिल से नाप दी 16 सौ किलोमीटर की दूरी, मुंबई से पहुंचे रायबरेली, हुआ स्वागत

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर है भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह

रामलला के दर्शन का संकल्प लेकर साइकिल से नाप दी 16 सौ किलोमीटर की दूरी, मुंबई से पहुंचे रायबरेली, हुआ स्वागत

रायबरेली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के लोगो में गजब का उत्साह है, भक्ति और आस्था के बीच लोगो की ख़ुशी में मौसम कोई भी मायना नही रखता है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश  राममय है। रामलला के दर्शन के लिए जज्बा और आस्था लेकर दो जूनूनी युवक मुंबई से 16 सौ किलो मीटर की दूरी साईकिल से नापने का संकल्प लेकर निकल पड़े।

दोनों युवकों की उम्र 23 वर्ष और 24 वर्ष की है, दोनों युवकों ने संकल्प लिया है कि वह अपने आराध्य भगवान राम के दर्शन साईकिल से करने जायेंगे। जोश और जज्बा लेकर अयोध्या नगरी निकले दोनों युवकों का जगह-जगह रामभक्तों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के पालघर निवासी यस यावले अपने साथी अंकेश संतोष गुप्ता के साथ 12 दिसंबर को अपने घर से निकले थे। 16 सौ  किलोमीटर की यात्रा दोनों युवकों ने साइकिल से तय करने की योजना बनाई थी और दोनों राम भक्त युवक गुरुवार को रायबरेली पहुंच गए। यहां पर उन्होंने अमावा ब्लॉक के अलायपुर गांव में रात्रि विश्राम किया और शुक्रवार की सुबह फिर वह अपने यात्रा मार्ग पर निकल पड़े। अयोध्या से नजदीक पहुंचने पर उन्होंने बताया कि वह  उनके लिए बहुत ही खुशी का क्षण होगा, जब उन्हें भगवान राम के दर्शन होगे। यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने बताया कि हिन्दू जनमानस को आस्ता के प्रति जागरूक करना और युवाओं को मोबाइल संकृति छोड़कर भक्ति मार्ग परप्रेरित करना यही उद्देश्य है।

38 दिनों से साईकिल से चल रहे है राम भक्त

भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या निकले दोनों रामभक्त युवकों का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। दोनों युवक 12 दिसम्बर को अपने घर से निकले थे और अब वह अयोध्या के करीब पहुंच गए है। इन दिनों में उन्होंने सिर्फ तीन से चार बार ही खाना बनाया है, क्योंकि ज्यादातर लोग इन्हे देखते ही अपने को धन्य मानकर इनके खाने का प्रबंध कर रहे है।

इनकी साईकिल से है दूसरी यात्रा

आस्था और विश्वास के साथ अपने जीवन में इन्होने संकल्प लिया है कि वह लोग देश के अधिकतर मंदिरों का दर्शन साईकिल से ही करेंगे। इन्होने इससे पहले गुजरात के द्वारिका मंदिर का सफर साईकिल से किया था जिसकी दूरी नौ सौ किलोमीटर की रही।

Untitled-48 copy

यह भी पढ़ें: सबके राम : शिखा रूपी जटा से खींच श्रीराम रथ को अयोध्या ले जा रहे संत बद्री बाबा, 550 किलोमीटर की है यात्रा

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना