बरेली: अदालत से भेजा सम्मन, वारंट तामिल नहीं करा रही पुलिस, अपर सत्र न्यायाधीश ने डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। अदालत से कई मामलो में वादी मुकदमा के लिए भेजा गया सम्मन, वारंट आदि पुलिस अभियुक्त से साठगांठ के चलते तामील ही नहीं करा रही है। अपर सत्र न्यायाधीश ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
सरकारी वकील सुनील पाण्डेय ने बताया कि न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने पत्र में उल्लेखित किया है कि थाना बहेड़ी व हाफिजगंज के कई मुकदमों में वादी मुकदमा को भेजे गये सम्मन, जमानती, गैर जमानती वारंट पर न तो कोई कार्रवाई हो रही है और न ही थाने से कोई आख्या प्राप्त हो रही है।
इस बारे में पैरोकारों द्वारा अवगत कराया गया है कि संबन्धित चौकी प्रभारी व थाने के हेड मुहर्रिर अभियुक्त से अनुचित लाभ लेकर न्यायालय आदेश की सूचना गवाह को नहीं होने देते हैं। न ही जीड़ी में एंट्री करते हैं। कोर्ट द्वारा दबाव बनाने पर यह आख्या भेज देते हैं कि घर पर ताला पड़ा मिला।
यह स्थिति चिंताजनक व आपत्तिजनक है। इसके कारण कोर्ट में गंभीर अपराध के मुकदमों का विचारण लम्बे वक्त तक अटका रहता है। फोन से संपर्क करने पर गवाह बताते हैं कि उनके वकील ने कहा है कि कोर्ट से सम्मन मिलने पर ही अदालत आयें। पत्र में डीएम को कार्रवाई करने के लिए कहा है।