प्रयागराज: रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे गिरे बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) से नीचे गिर गए जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गयी और दो की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के चंदूपुर गांव निवासी शुभम सिंह (23) रविवार की देर रात महुआरी निवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बारात में हिस्सा लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे। करछना थाना क्षेत्र में भीरपुर आरओबी से तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार नीचे गिर गए। शुभम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों घायल साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
