कानपुर: कुल्हाड़ी से वार कर चौकीदार को मार डाला, सिकंदरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के पास सीमेंटेड ईंट प्लांट के चौकीदार की मंगलवार को देर रात सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी घटना का जायजा लेकर आश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के समीप इंटरलॉकिंग ईंट के कारखाने में इनायत अली (70) पुत्र शब्बीर अली निवासी संदलपुर चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब इनायत का शव मिला। उसके गले पर मिले निशान साफ बता रहे थे कि उसका गला किसी कपड़े या रस्सी से कसा गया है। इसके अलावा उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
पुलिस के अनुमान के मुताबिक हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। कोतवाल दिलीप बिंद ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। हर बिंदु की बारीकी से छानबीन की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।