कानपुर: कुल्हाड़ी से वार कर चौकीदार को मार डाला, सिकंदरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना

कानपुर: कुल्हाड़ी से वार कर चौकीदार को मार डाला, सिकंदरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के पास सीमेंटेड ईंट प्लांट के चौकीदार की मंगलवार को देर रात सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी घटना का जायजा लेकर आश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के समीप इंटरलॉकिंग ईंट के कारखाने में इनायत अली (70) पुत्र शब्बीर अली निवासी संदलपुर चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब इनायत का शव मिला। उसके गले पर मिले निशान साफ बता रहे थे कि उसका गला किसी कपड़े या रस्सी से कसा गया है। इसके अलावा उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

पुलिस के अनुमान के मुताबिक हत्या कुल्हाड़ी से की गई है।  पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। कोतवाल दिलीप बिंद ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। हर बिंदु की बारीकी से छानबीन की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू नहीं कर पा रहे सांप्रदायिक उन्माद, शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम में बोले मुख्तार अब्बास नकवी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री