रुद्रपुर: गैस लाइन बिछाने वाली कंपनी के कर्मचारियों से हुई हाथापाई

रुद्रपुर: गैस लाइन बिछाने वाली कंपनी के कर्मचारियों से हुई हाथापाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी स्थित एक कॉलोनी में गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के कर्मचारियों से हाथापाई और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है। बार-बार कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के ही कुछ दबंगों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कोतवाल का घेराव किया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार को घेराव के दौरान कॉलोनी वसुंधरा फेज दो के रहने वाले दर्शन सिंह, शैलेंद्र चौहान, सुभाष कुमार, ईश्वर सिंह और प्रह्लाद सिंह ने बताया कि भूरारानी स्थित एक पॉश कॉलोनी के लोगों ने गैस पाइप लाइन बिछाने का आवेदन किया था। आवेदनों पर विचार करने के बाद इंडियन ऑयल अडानी ग्रुप के कर्मचारियों ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया। आरोप था कि जब कर्मचारी कार्य कर रहे थे तो कॉलोनी के ही कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने कार्य का विरोध किया और कंपनी के कर्मचारियों से अभद्रता करने के साथ ही 7 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी।

आरोप था कि बार-बार कार्य को प्रभावित करने के कारण इलाके में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा है और शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा हो रही है। कॉलोनी के लोगों ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, पुलकित अरोरा, गगनदीप कालरा, अमित कक्कड़, सुखविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, राहुल बांगा, नरेश सागर, अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे।