Kanpur News: 'पापा, सॉरी, आज फिर मुझसे गलती हो गई.... अब आपसे नजरें नहीं मिला पाऊंगा', सुसाइड नोट लिखकर छात्र हुआ लापता...

कानपुर में छात्र सुसाइड नोट लिखने के बाद लापता हो गया है।

Kanpur News: 'पापा, सॉरी, आज फिर मुझसे गलती हो गई.... अब आपसे नजरें नहीं मिला पाऊंगा', सुसाइड नोट लिखकर छात्र हुआ लापता...

कानपुर में छात्र सुसाइड नोट लिखने के बाद लापता हो गया है। छात्र ने लिखा कि वह नहर में कूद कर सुसाइड कर लेगा।

कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर से एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। छात्र ने परिजनों के नाम एक सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने नहर में कूदने की बात की है। छात्र के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि मामला ऑनलाइन पैसे ट्रांजैक्शन करने व ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद पिता की डांट से क्षुब्ध होकर छात्र ने घर छोड़ दिया है। 

3f632490-d495-4f7c-903c-17782814a515

पिता से मांगी माफी

सुसाइड नोट में छात्र ने पिता से माफी मांगी है। उसने लिखा है कि- 'पापा, सॉरी आज फिर मुझसे गलती हो गई है। मुझे पता है कि आप दो-तीन दिनों तक गुस्सा करने के बाद नार्मल हो जाते हो। लेकिन मैं आज अपनी नजरों में बहुत गिर गया हूं। मम्मी को संभालिएगा। उनकी आंख में आंसू नहीं आने दीजिएगा। पापा खुश रहा करिए आपकी हंसी बहुत प्यारी है।' इसके बाद उसने सुसाइड नोट में नहर में कूदकर जान देने की बात कही है। 

फिलहाल परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस की कई टीमें छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए जुट गईं हैं। 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: अंतराष्ट्रीय हिंदुत्व एकता परिषद के अध्यक्ष गुस्सा होकर बैठ गए नाले में... इस वजह से थे नाराज.. जानें..

ताजा समाचार

कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार
संजय राउत ने महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप