बाराबंकी : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन लाएंगे दुल्हनिया, दो दर्जन से अधिक शादियां

सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में शादी को यादगार बनाने की तैयारी

बाराबंकी : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन लाएंगे दुल्हनिया, दो दर्जन से अधिक शादियां

बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ इस शुभ दिन लोग अपने घरों में नई दुल्हनियां भी लाने की तैयारी में लगे हैं। नए साल के पहले महीने के 15 दिन में विवाह के 11 मुहूर्त हैं। इसमें 22 जनवरी भी शामिल है। नए जोड़े इस दिन सात जन्मों के लिए एक दूसरे के होना चाहते हैं। उनके परिजन भी इस शुभ दिन को एलबम में संजोना चाहते हैं। 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पं.अखिलेश चंद्र शास्त्री के मुताबिक 22 जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। इन योग में कोई भी मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ होता है। पहले इस दिन को लेकर लोगों में खास उत्सुकता नहीं थी लेकिन प्राण प्रतिष्ठा तय होने के बाद लोग इसी दिन शादी करने के लिए उत्सुक हैं।

रामनगर ब्लॉक के ग्राम कजियापुर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरवंश सिंह की पुत्री का विवाह 22 जनवरी को शहर के सूरजा गेस्ट हाउस में होना है। वह बताते हैं कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बेटी दांपत्य बंधन में बंधेंगी। वैसे तो सभी अपने विवाह की तारीख याद रखते हैं लेकिन इस विशेष दिन पर यह समय हमेश जहन में रहेगा। वहीं फतेहपुर कस्बा निवासी सुरेश कुमार ने भी अपनी शादी की तिथि तीन दिन बढ़ाकर इस दिन निर्धारित की है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर में शादी करने की होड़ लगी है। इस दिन शहर में जहां आधा दर्जन शादियां हैं वहीं जिले भर में इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गईं हैं।

पं.अखिलेश चंद्र शास्त्री बताते हैं कि 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। श्रीराम मंदिर का उदघाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तय होने के बाद लोग इसी दिन शादी करने के लिए काफी उत्सुक हैं। कई लोगों ने अपनी शादी की तारीख बदलकर 22 जनवरी तय कर दी है। 

22 तारीख को अचानक हुई बुकिंग
मैरिज लॉन एसोसिशन के अध्यक्ष मोहम्मद सबाह बताते हैं कि 22 जनवरी को जिले में तमाम शादियां हैं। शहर के ही कई मैरिज लॉन इस दिन बुक हो चुके हैं। शिव पैलेस के मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि पहले 22 जनवरी की शादी के लिए कोई बुकिंग नहीं थी। 27, 28 और और दो कार्यक्रम के लिए 31 जनवरी की बुकिंग थी। अब दो परिवारों ने समारोह की तिथि बदलकर 22 जनवरी कर दी है। पुरोहित की भी ऐसी ही स्थिति है। उनके पास कई-कई शादियों की बुकिंग है। इसी तरह बैंड, कैटरिंग आदि की भी बुकिंग इसी तिथि में अचानक की गई है।

डॉक्टर के समक्ष 22 जनवरी को डिलीवरी का प्रस्ताव
अयोध्या में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा वाले दिन को हर कोई खास बनाने में लगा है। ऐसे में जहां लोगों ने इस दिन शादी की तिथि तय की है। वहीं गर्भवती महिलाओं की बात करें तो जिन लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने डिलीवरी के लिए 20 से 25 जनवरी के बीच का समय सुझाया है, उनमें अधिकांश ने अपनी डिलीवरी 22 को कराने का प्रस्ताव डॉक्टर के समक्ष रखा है। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.प्रदीप कुमार ने बताया कि कई प्रसूताओं ने इच्छा जताई है कि इस विशेष दिवस में उनकी डिलीवरी हो। लेकिन जच्चा बच्चा की सुरक्षा की दृष्टि से डिलीवरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : 22 तक निरस्त रहेंगी अयोध्या रूट की 6 ट्रेनें, बदले मार्ग से चलेंगी 30 ट्रेनें

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया