अयोध्या: ग्रामोदय में कल सम्मानित होंगे प्रतिभाशाली विद्यार्थी, बाबू नर्वदेश्वर की पुण्यतिथि पर लगेगा चिकित्सा शिविर

अयोध्या: ग्रामोदय में कल सम्मानित होंगे प्रतिभाशाली विद्यार्थी, बाबू नर्वदेश्वर की पुण्यतिथि पर लगेगा चिकित्सा शिविर

अयोध्या, अमृत विचार। रामपुर सरधा स्थित ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में बाबू नर्वदेश्वर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। 
      
विकासखंड पूराबाजार के रामपुर सरधा निवासी स्व. बाबू नर्वदेश्वर सिंह द्वारा जलाया गया शिक्षा का दीप आज पूरे जिले में प्रकाशित हो रहा है। समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न रहे और न ही दूर जाना पड़े खासकर बहू-बेटियां शिक्षा से वंचित न हों इसके लिए नर्वदेश्वर सिंह ने ग्रामोदय संस्थान की स्थापना की। 

अब ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रामपुर सरधा में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा दी जा रही है। 16 जनवरी 2016 को उनके दिवंगत होने के बाद उनके पुत्र पीएन सिंह, डॉ. संदीप सिंह, इंजीनियर दीपक सिंह ने भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए शिक्षा, सेवा और सम्मान के प्रति कटिबद्ध हैं।

नर्वदेश्वर सिंह की स्मृति के आयोजन में 16 जनवरी को ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के रूप में विकसित उनका स्वप्न प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, कक्षा एक से इंटर, बीएड, बीएलएड के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक, पाठ्य सामग्री, निशुल्क चिकित्सा शिविर और जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरित करके समाजोत्थान की यात्रा को आगे ले जायेगा। संस्थान के निदेशक डॉ. संदीप सिंह के अनुसार वह अपने पिता के संकल्पों को चरितार्थ करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।

यह भी पढ़ें:-नीति आयोग का दावा- भारत में नौ वर्ष में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से उबरे