रियो ग्रांडे नदी में डूबने से प्रवासियों की मौत, टेक्सास-अमेरिकी प्रशासन के बीच घुसपैठ को लेकर बढ़ा विवाद

ब्राउंसविले (अमेरिका)। अमेरिकी राज्य टेक्सास के गवर्नर और रिपब्लिक पार्टी के नेता ग्रेग एबॉट ने ह्यूस्टन में शुक्रवार को एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास शेल्बी पार्क से घेराबंदी हटा ली गई है और सीमा गश्ती एजेंटों को वहां से वापस भेजना शुरू कर दिया गया है। राज्य से फिर से चुनाव लड़ रहे एक सांसद के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एबॉट ने कहा, ‘‘हम अब उस क्षेत्र में सीमा गश्त की अनुमति नहीं दे रहे हैं।’’ उन्होंने ‘ईगल दर्रा’ के जरिए प्रवासियों के अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने और संघीय एजेंटों को उन्हें बसों में लादने को लेकर निराशा व्यक्त की। एबॉट ने कहा, ‘‘हम अब ऐसा नहीं होने देंगे।’’
बाद में अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि टेक्सास के अधिकारियों द्वारा सीमा गश्त एजेंटों को प्रवेश से ‘‘रोके जाने’’ के बाद दो बच्चों सहित तीन प्रवासी रियो ग्रांडे नदी को पार करते समय शेल्बी पार्क के पास डूब गए। मेक्सिको के अधिकारियों ने रियो ग्रांडे के दूसरी ओर पानी से शवों को बाहर निकाला। सप्ताहांत में हुई इस घटना से टेक्सास और राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया। अवैध रूप से सीमा पार करने वालों को रोकने के लिए एबॉट की आक्रामक कार्रवाइयों को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने उनकी आलोचना की और प्रवासियों की जान को जोखिम में डालने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया।
अमेरिकी अधिकारियों ने डूबने से हुई मौत की घटना को लेकर शेल्बी पार्क के आसपास के क्षेत्र में सीमा गश्ती एजेंटों की आवश्यकता को रेखांकित किया, जिसे टेक्सास ने इस सप्ताह के शुरू में बंद कर दिया था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंजेलो फर्नांडीज हर्नांडेज ने एक बयान में कहा, ‘‘कानूनों को लागू करने के लिए सीमा गश्ती दल की सीमा तक पहुंच होनी चाहिए।’’
रविवार शाम को टेक्सास सैन्य विभाग (टीएमडी) ने एक बयान जारी कर अमेरिकी सरकार के उस बयान को ‘‘पूरी तरह से गलत’’ बताया कि राज्य के कर्मियों ने सीमा गश्ती दल को डूबते प्रवासियों को बचाने से रोका, जिससे विवाद पैदा हो गया। विभाग ने कहा, ‘‘जिस समय सीमा गश्त ने पहुंच का अनुरोध किया था उस वक्त तक प्रवासियों की डूबने से मौत हो चुकी थी। मेक्सिको के अधिकारियों ने शव बरामद किये और सीमा गश्त ने वहां मौजूद टीएमडी कर्मियों को ये तथ्य बताए।’’
ये भी पढ़ें:- Pakistan: बिलावल की अपील, ‘नयी सोच’ और विकास के लिए पीपीपी को बनाएं विजयी