मुरादाबाद: धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व, वितरित की खिचड़ी

मुरादाबाद: धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व, वितरित की खिचड़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना और दान-पुण्य किया।

काली माता मंदिर, 84 घंटा मंदिर, झारखंडी मंदिर, लाइनपार श्री शिव मंदिर सहित आदि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। महानगर के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दिन दान का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न आदि का दान किया। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं।

 इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की ओर से खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। कांठ रोड, दिल्ली रोड, स्टेशन रोड पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया। आओ हाथ बढ़ाया संस्था एक पहल की ओर से दिल्ली रोड पर खिचड़ी वेतन का कार्यक्रम में गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को खिचड़ी वितरित कर धर्म लाभ कमाया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक गीतांजलि पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Special Story : रामपुर से विश्व प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना का था अटूट रिश्ता

ताजा समाचार