बाजपुर: श्रमिकों ने बंद गोदाम पर टिनशेड डालने का विरोध किया, हंगामा

बाजपुर: श्रमिकों ने बंद गोदाम पर टिनशेड डालने का विरोध किया, हंगामा

बाजपुर, अमृत विचार। सहकारी चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में वर्षों से अनुपयोगी गोदाम पर टिनशेड डालने के नाम पर घोटाला करने की जानकारी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता व श्रमिक एकत्रित होकर डिस्टलरी पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने तुरंत काम रुकवा दिया। वहीं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी ने की है।

रविवार को कुछ कार्यकर्ता व श्रमिक चीनी मिल की सह इकाई आसवनी जा पहुंचे और वर्षों से बंद पड़े अनुपयोगी गोदाम पर टिनशेड डालने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया के विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि आसवनी के एक अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से मैच्योरेसन गोदाम की अच्छी-भली सीमेंट की चादरों को तोड़कर उनकी जगह टिन की चादरें डालने की साजिश हो रही है, जबकि इसी गोदाम में बहुत पुरानी बेकार हो चुकी टोंटियां भी लगी हुई हैं जिनका कोई उपयोग भी नहीं हो रहा है और गोदाम भी पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है। गोदाम में कोई मानव शक्ति कार्य नहीं करती और ना ही इसमें उपयोगी सामान रखा जाता है।

आरोप है कि आसवनी के अधिकारी द्वारा केवल निजी स्वार्थ व कमीशनबाजी के चक्कर में ठेकेदार से मिलीभगत करके यह कार्य करवाया जा रहा है और इसमें 10 से 15 लाख रुपये का अनावश्यक व्यय हो जाएगा। अधिकारी पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 

वहीं डिस्टलरी में हंगामा होने की सूचना मिलने पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार्य को फिलहाल बंद करवा दिया है। इधर डीके जोशी ने अनियमितताओं व घाटे की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख पति राजकुमार, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पवन शर्मा, श्रमिक जीवन सिंह, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे।