रुद्रपुर: वैगनआर की टक्कर से सिडकुल कर्मी की हालत नाजुक

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल चौकी इलाके में वैगनआर की टक्कर से एक सिडकुल कर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी गुरदीप कौर ने बताया कि उसके पति मंजीत सिंह सिडकुल की बिस्कुट उत्पादन कंपनी में काम करते हैं और रोजमर्रा की भांति 12 जनवरी 2023 की रात्रि साढ़े दस बजे ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहे थे। अचानक मेट्रोपोलिस मॉल के सामने हाईवे पर पीछे से आ रही वैगनार संख्या यूके-04 आर-0236 ने टक्कर मार दी।
जिससे पति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का आरोप था कि कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से गाड़ी का संचालन किया। जिसकी वजह से पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।