Kanpur: कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी के सीने में उठा दर्द, कार्डियोलॉजी अस्पताल में मौत, बौद्ध कथा बवाल में आरोपी पति
कानपुर में पहेवा कांड के आरोपी की पत्नी की मौत।
कानपुर देहात कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी के सीने में दर्द उठा। कार्डियोलॉजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई। मृतका का पति घाटमपुर का पहेवा कांड के दौरान बौद्ध कथा का आरोपी है।
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ में बौद्ध कथा बवाल मामले के आरोपी कृष्ण किशोर दुबे उर्फ किन्नर को शुक्रवार को कोर्ट से जमानत नहीं मिली। यह खबर सुनते ही कोर्ट में पत्नी के सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया। आनन-फानन में परिजन पत्नी को कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान वपत्नी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतका के पति को जबरन फंसाया गया है। उसका केस से लेनादेना नहीं है।
साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बीते दिनों हुई बौद्ध कथा बवाल मामले में आयोजक राम सागर की तहरीर पर पुलिस ने घाटमपुर विधायक पीआरओ मनीष तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, शिवम मिश्रा, जीतू मिश्रा, अरुण कोटेदार, कृष्ण किशोर दुबे, विसंभर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सात नामजद समेत एक शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आरोपियों की शुक्रवार को कानपुर देहात कोर्ट में पेशी थी। जहां पर परिजन कोर्ट में तारीख पर पहुंचे थे। यहां सुनवाई के दौरान आरोपी कृष्ण किशोर दुबे की 50 साल की पत्नी वंदना के सीने में दर्द उठा। परिजन आनन-फानन में वंदना को कानपुर कार्डियोलॉजी लेकर पहुंचे। जहां देर शाम इलाज के दौरान वंदना की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि वंदना हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हुई है। परिजन वंदना का शव लेकर गांव पहुंचे। जहां पर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है। इधर पिता जेल में बंद है देर रात मां वंदना की हार्ट अटैक से मौत के बाद बेटे शिव और गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचें सर्किट हाउस, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात