Kanpur: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'पॉजिटिव थिंकिंग के साथ राजनीति करना पसंद करते हैं, सीट बंटवारा I.N.D.I.A का आंतरिक मामला'...
कानपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे।
कानपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद रही।
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर शहर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर की स्थापना पर शंकराचार्यों के एक मत नहीं होने के सवाल पर साफ कहा कि राम मंदिर में शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
इंडिया गठबंधन में चल रही उठापटक पर बोले, कि यह उनका आंतरिक मामला है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। वह मिलकर चुनाव लड़ें या अलग-अलग, जिसे जैसे लड़ना है, लड़े।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार शाम चकेरी एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में श्याम नगर स्थित हरिहर धाम में अपने गुरु हरिदास महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान पहली बार उनके विधायक बेटे और महानगर भाजपा प्रभारी पंकज सिंह भी साथ रहे।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजग गठबंधन पॉजिटिव थिंकिंग के साथ राजनीति करता है। कौन क्या कर रहा है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। पश्चिम बंगाल में साधु-संतों पर हमले पर उन्होंने कहा कि जो संभव कदम उठाए जाने चाहिए, वह उठाए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय और जिलाध्यक्षों से की बात
राजनाथ सिंह चुनाव जीतने व खास मौकों पर अपने गुरु से मिलने आते रहे हैं। हरिहरधाम आश्रम से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और उत्तर, दक्षिण तथा ग्रामीण तीनों जिलाध्यक्षों के साथ संक्षिप्त बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जुट जाएं। प्रधानमंत्री के शहर में संभावित कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां समय से पहले पूरी करें। केंद्र और प्रदेश की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं। इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मनोज शुक्ला, अनूप अवस्थी, विजय पंडित, सुनील साहू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भेंट की। रक्षा मंत्री ने बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर पर रात में डिनर किया और परिवार से मिले।
आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
राष्ट्र सेवा में वेटेरन के बलिदान का सम्मान करने के लिए रविवार को रक्षा मंत्री एयरफोर्स स्टेशन पंहुचेंगे। यहां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस की अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्री वायु सेना स्टेशन में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल विभास पांडे, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ अनुरक्षण कमान, एयर मार्शल आरके आनंद, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन के साथ वायु योद्धा और तीनों सेनाओं के वेटेरन इस मौके पर मौजूद रहेंगे।